मेन रोड में लगी अस्थायी फलों की दुकानें

मेन रोड में लगी अस्थायी फलों की दुकानें फोटो- 7नवादा कार्यालय. छठ पूजा को लेकर शहर के मेन रोड में प्रजातंत्र चौक से लेकर लाल चौक तक फलों व छठ पूजन सामग्री की कई अस्थायी दुकानें लग गयी है़ सोमवार की सुबह से ही दुकानदारों द्वारा छठ पूजन सामग्री व फलों की बिक्री शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

मेन रोड में लगी अस्थायी फलों की दुकानें फोटो- 7नवादा कार्यालय. छठ पूजा को लेकर शहर के मेन रोड में प्रजातंत्र चौक से लेकर लाल चौक तक फलों व छठ पूजन सामग्री की कई अस्थायी दुकानें लग गयी है़ सोमवार की सुबह से ही दुकानदारों द्वारा छठ पूजन सामग्री व फलों की बिक्री शुरू कर दिये हैं. अस्थायी दुकानों में केला, सेव, संतरा, अनार, सकरकंद, ईख, मूली, चीनी का सांचा, महताबी, नारियल, कच्चा हलदी, कच्चा अदरख, अमरूद, शरीफा, हुमाद, अगरबाी, अरघौता, सूप, डलिया, दीया, चुक्का, बद्धी, कच्चा धागे, पान, फुल, अरता, रूई सहित छठ पूजा में लगनेवाले अन्य सामग्रियों की बिक्री काफी हो रही है़ छठ पूजा में लगने वाली सामग्रियों खरीदारी सोमवार से शुरू होकर मंगलवार की दोपहर बाद तक होगी़ पूरा माहौल छठपूजा के भक्ति भावना में सरावोर हो गया है़ हर ओर बस छठ पूजा की ही धूम है़ सोमवार की देर रात तक लोग एक दूसरे के घरों में छठ पूजा की प्रसादी ग्रहण करने के लिए परिजनों के साथ जाते देखे गये़ जगह-जगह सुरक्षा के ख्याल से पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी थी़

Next Article

Exit mobile version