उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ धमौल. मुख्य बाजार में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा आर्कषक का केंद्र बना रहा. छठ का पारण करने के बाद समीपवर्ती गांवों के श्रद्धालु भगवान भास्कर के दर्शन के लिए आते रहे. छठ पूजा समिति की तरफ से उनके बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित किया गया. जगह-जगह पर भक्तों […]
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ धमौल. मुख्य बाजार में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा आर्कषक का केंद्र बना रहा. छठ का पारण करने के बाद समीपवर्ती गांवों के श्रद्धालु भगवान भास्कर के दर्शन के लिए आते रहे. छठ पूजा समिति की तरफ से उनके बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित किया गया. जगह-जगह पर भक्तों की तरफ से फल वितरण किया गया. घाट पर समाजसेवी संजय प्रसाद, सिंधु वर्मा, गोलू द्वारा छठ व्रतियो के लिए चाय की व्यवस्था की गयी. इसमें छठ पूजा समिति के संटू वर्मा, राजू वर्मा, राहुल हलवाई, विशाल वर्मा, मनोज, गौरव, प्रमोद हलवाई, सूरज बर्मन, जितेंद्र वर्मा की सक्रिय भूमिका रही़ वहीं, बुधवार की देर शाम भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.