ऑटो पलटने से आठ जख्मी, तीन रेफर
ऑटो पलटने से आठ जख्मी, तीन रेफर ऑटो ने पहले साईिकल सवार को मारी ठोकर और फिर असंतुलित होकर पलटाप्रतिनिधि, हिसुआहिसुआ-नवादा पथ के टीएस कॉलेज हिसुआ के समीप सड़क दुर्घटना में आठ जख्मी हो गये हैं. इसमें से तीन की हालत गंभीर है. पीएचसी से तीनों को रेफर कर दिया गया. नवादा की ओर से […]
ऑटो पलटने से आठ जख्मी, तीन रेफर ऑटो ने पहले साईिकल सवार को मारी ठोकर और फिर असंतुलित होकर पलटाप्रतिनिधि, हिसुआहिसुआ-नवादा पथ के टीएस कॉलेज हिसुआ के समीप सड़क दुर्घटना में आठ जख्मी हो गये हैं. इसमें से तीन की हालत गंभीर है. पीएचसी से तीनों को रेफर कर दिया गया. नवादा की ओर से तेज गति से आते ऑटो ने पहले एक साइकिल सवार को ठोकर मारा और उसके बाद असंतुलित होकर पलट गया. घटना में साइकिल सवार पांचू खनखनापुर निवासी मोहम्मद मंसूर मियां का बेटा मोहम्मद इरफान, ऑटो पर सवार पकरीबरामा के सलेमपुर गांव के रामशंकर प्रसाद, बभनौर, नरहट की कमला देवी, भेलू बिगहा, हिसुआ के कौशल किशोर, छोटा शेखपुरा, नरहट के सीयाशरण सिंह, बिसिआयत, मेसकौर के कारू मांझी, लोदीपुर, नालंदा के विजय प्रसाद आदि जख्मी हुए हैं. साइकिल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस ऑटो व साइकिल को उठावा कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना तेज गति से ऑटो चलाने की वजह से बतायी जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों हिसुआ क्षेत्र में अनियंत्रित तरीके से ऑटो चल रहा है. नाबालिग भी खूब ऑटो चला रहे हैं. प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.