तमसा तट पर छठव्रतियों ने दिया अर्घ
तमसा तट पर छठव्रतियों ने दिया अर्घ हिसुआ. हिसुआ गया पथ के तमसा नदी के तट पर क्षेत्र के छठव्रतियों ने काफी संख्या में मंगलवार को डूबते सूर्य व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया. शाम व सुबह दोनों वक्त काफी भीड़ रही. बुधवार को तट पर दिन भर मेले का दृश्य रहा. व्रतियों […]
तमसा तट पर छठव्रतियों ने दिया अर्घ हिसुआ. हिसुआ गया पथ के तमसा नदी के तट पर क्षेत्र के छठव्रतियों ने काफी संख्या में मंगलवार को डूबते सूर्य व बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया. शाम व सुबह दोनों वक्त काफी भीड़ रही. बुधवार को तट पर दिन भर मेले का दृश्य रहा. व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत व बोल बंम सेवा समिति की ओर से बेहतर साफ-सफाई, रौशनी, स्नान व पीने के लिए पानी की व्यवस्था, घाटों पर चैनल बनाने का काम आदि किया गया था. बोल बंम सेवा समिति के वॉलंटियर बड़ी तत्परता से श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए थे.