14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार लूट की बना रहे थे साजिश वारिसलीगंज रेलवे गुमटी के पास छापेमारी कर पुलिस ने पायी सफलता पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपये लूट कांड में भी शामिल फोटो-2प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयवारिसलीगंज पुलिस ने वारिसलीगंज रेलवे गुमटी के पास से मंगलवार की शाम लूट की साजिश रचते चार अपराधियों को […]

हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार लूट की बना रहे थे साजिश वारिसलीगंज रेलवे गुमटी के पास छापेमारी कर पुलिस ने पायी सफलता पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपये लूट कांड में भी शामिल फोटो-2प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयवारिसलीगंज पुलिस ने वारिसलीगंज रेलवे गुमटी के पास से मंगलवार की शाम लूट की साजिश रचते चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार आरोपितों में एक अपराधी पहले भी हत्या व लूट की योजना को अंजाम देने का आरोपित रहा है़ नगर थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी विकास बर्मण ने बताया कि वारिसलीगंज थानांतर्गत संजय कुमार के साथ-साथ सअनी अनिल कुमार मंडल ने पुलिस बल व डीआइयू की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर रेलवे गुमटी पकरीबरावां बस स्टैंड के निकट लूट की साजिश रचते चांदपुर निवासी अमृत राज, हिसुआ बड़हौना के राहुत कुमार, वारिसलीगंज के अनुराग कुमार उर्फ मोनू व रवि कुमार उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, चार बम व चार मोबाइल बरामद किया गया है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमृत राज पहले भी बाइक चोरी, पैसा लूट व बाइक लूट के मामले में जेल जा चुका है़ अमृत राज दशहरा के मौके पर जमुई के सिकंदरा बाजार में अन्य अपराधियों के साथ मिल कर एक डेकोरेटर की हत्या कर दी थी़ अमृत राज हाल के दिनों में ही वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पावापुरी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर अपने साथियों के साथ मिल कर 70 हजार रुपये लूट लिया था़ गिरफ्तार अमृत राज ने गया व नालंदा जिले में हुए कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, वारिसलीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें