तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू रोह. प्रखंड के सर्वोदय युवा क्लब कुंजैला के तत्वावधान में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू हुआ. मंगलवार को पहले दिन वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अब के समय में ग्रामीण नाटक एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:58 PM

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू रोह. प्रखंड के सर्वोदय युवा क्लब कुंजैला के तत्वावधान में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शुरू हुआ. मंगलवार को पहले दिन वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अब के समय में ग्रामीण नाटक एक चुनौती भरा कार्य है. इसे जीवंत रखकर ही समाज में एकता व स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकता है. मौके पर पर ईश्वरी महतो, विशेश्वर महतो, अमेरिका प्रसाद, डाॅ रामभज्जू प्रसाद, सुरेश प्रसाद, बसंत प्रसाद, शिव महतो, अरविंद कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे. संचालन अविनाश कुमार निराला ने किया. इसके बाद राजेश कुमार के निर्देशन में तड़पती लाशें नाटक नौटकी का मंचन किया गया. वहीं, बुधवार को राखी और सिंदूर उर्फ डाकू शमशेर सिंह नामक नौटंकी का मंचन किया गया. मौके पर सदाबिहारी, रामाधीन महतो, विकास पटेल, मुकेश पटेल, प्रह्लाद शर्मा, पिंटू शर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version