दंगल में पंजाब के पहलवान ने मारी बाजी

दंगल में पंजाब के पहलवान ने मारी बाजी फोटो 11सिरदला. प्रखंड के बरदाहा गांव में हुई 43वीं दंगल प्रतियोगिता में पंजाब के पहलवान बब्बी कुमार ने दिल्ली के पहलवान शेरू को पराजित करते हुए 21 हजार रुपये का नकद इनाम जीता. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में रजौली विधायक प्रकाशवीर व अशोक यादव मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:58 PM

दंगल में पंजाब के पहलवान ने मारी बाजी फोटो 11सिरदला. प्रखंड के बरदाहा गांव में हुई 43वीं दंगल प्रतियोगिता में पंजाब के पहलवान बब्बी कुमार ने दिल्ली के पहलवान शेरू को पराजित करते हुए 21 हजार रुपये का नकद इनाम जीता. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में रजौली विधायक प्रकाशवीर व अशोक यादव मुखिया उपस्थित थे. रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बरदाहा बाजार में लगभग 25 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी. पहले पुरस्कार के लिए 21 हजार नकद इनाम मुखिया अशोक कुमार यादव ने दिया. उप विजेता शेरू पहलवान को चांदी का मेेडल दिया गया. पंजाब निवासी काका पहलवान ने बोकारो के बंटू कुमार को कड़ी टक्कर देते हुए बाजी अपने नाम कर सोने का मेडल जीता. तृतीय पुरस्कार के लिए बांधी पंचायत के चैली गांव का कमलेश कुमार ने रतनपुर के वीरेंद्र पहलवान को पराजित कर चांदी का मेडल प्राप्त किया. दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, झारखंड के बोकारो, जमुई के कूल 40 पहलवानों ने भाग लिया. दंगल का आयोजन बरदाहा निवासी राजू यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version