पहलवान को मिला सोने का मेडल

पहलवान को मिला सोने का मेडल फोटो-12रजौली. प्रखंड के इंटर विद्यालय के मैदान में जगदीश चौधरी व अभय यादव दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता राजद के अनुमंडल युवा अध्यक्ष संजय कुमार ने की़ पूर्व श्रम राज्य मंत्री व नवादा के निवर्तमान विधायक राजबल्लभ यादव ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर रजौली के निवर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:58 PM

पहलवान को मिला सोने का मेडल फोटो-12रजौली. प्रखंड के इंटर विद्यालय के मैदान में जगदीश चौधरी व अभय यादव दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता राजद के अनुमंडल युवा अध्यक्ष संजय कुमार ने की़ पूर्व श्रम राज्य मंत्री व नवादा के निवर्तमान विधायक राजबल्लभ यादव ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर रजौली के निवर्तमान विधायक प्रकाश वीर, इंटर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बालकृष्ण प्रसाद यादव, मुखिया मुसाफिर पासी आदि लोग उपस्थित थे. इसमें प्रथम आने वाले पहलवान भड़रा निवासी छोटे लाल यादव को गोल्ड मेडल व नंदू यादव रामपुर को सिल्वर मेडल व पांच सौ रुपये नकद दिया गया. पांच को सांत्वना पुरस्कार व लंगोटा दिया गया. इस दंगल प्रतियोगिता में नालंदा व झारखंड के कोडरमा से भी पहलवान आये थे.

Next Article

Exit mobile version