मृत महिला प्रेमी के साथ मिली
मृत महिला प्रेमी के साथ मिली हत्या के आरोप में ससुर जा चुके थे जेलफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालायनवादा पुलिस ने कथित रूप से मृत महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर षड्यंत्र के एक मामले का खुलासा किया है़ हालांकि, महिला की हत्या के आरोप में उसके ससुर जेल की हवा खा चुके है़ं पुलिस […]
मृत महिला प्रेमी के साथ मिली हत्या के आरोप में ससुर जा चुके थे जेलफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालायनवादा पुलिस ने कथित रूप से मृत महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर षड्यंत्र के एक मामले का खुलासा किया है़ हालांकि, महिला की हत्या के आरोप में उसके ससुर जेल की हवा खा चुके है़ं पुलिस इस घटना के सूत्रधार व अन्य बिंदुओं की गहरायी से जांच कर रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ला का है. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि 18 जून को नगर थाने में राजगीर के बंगाली पाड़ा निवासी अशोक कुमार सिंह अपनी बेटी आरती देवी की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा 14 व 15 जून की रात में कर दिये जाने संबंधी एफआइआर दर्ज करायी थी़ इस मामले में आरती देवी के पति भोले शंकर, ससुर तुलसी प्रसाद यादव, भसुर विनय यादव सहित सात लोगों को अारोपित बनाया गया था़ इस मामले में गिरफ्तारी के लिए लड़की के परिजनों द्वारा लगातार दबाव बनाया जाता रहा़ पुलिस को 23 जून को अकबरपुर थानांतर्गत खुरी नदी के बांध के नीचे एक महिला का जला हुआ शव मिला था. आरती देवी के पिता अशोक कुमार सिंह इस महिला के शव को ही अपनी बेटी का शव बता कर दाह संस्कार कर दिया था़ एसपी ने बताया कि अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए अज्ञात शव का डीएनए टेस्ट कराने के बाद ही वादी की बेटी आरती देवी की पहचान साबित करने का निर्णय लिया गया़ आरोपितों के विरुद्ध आरोप व गिरफ्तारी लंबित रखा गया़ वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कथित मृतका आरती देवी की बरामदगी उसके प्रेमी रंजीत यादव के घर फतुहा से हुआ. इस मामले में आरती देवी ने बताया कि वह ससुराल से भाग कर फतुहा थाना क्षेत्र के नोहता निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र रंजीत यादव के साथ स्वेच्छा से शादी करके साथ में रह रही है़ एसपी ने बताया कि बरामद आरती देवी को कोर्ट में पेश किया जायेगा़ साथ ही अकबरपुर थाना क्षेत्र से प्राप्त अज्ञात शव जिसे आरती देवी के पिता अशोक कुमार सिंह द्वारा अपनी बेटी का बताया गया था, उसकी जांच शुरू की जायेगी़ गौरतलब है कि इस मामले को लेकर स्टांप भेंडर रहे तुलसी यादव के परिजनों की समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई थी़ गिरफ्तारी व जेल से छूटने के बाद ससुर तुलसी यादव की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी़