रोकें.. दवा संघ ने छठव्रतियों के बीच बांटा मिनरल बोतल
रोकें.. दवा संघ ने छठव्रतियों के बीच बांटा मिनरल बोतल फोटो-4नवादा, कार्यालयलोक आस्था के महान छठपर्व पर बुधवार की अहले सुबह जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय के नेतृत्व में छठव्रतियों के बीच मिनरल वाटर का बोतल वितरण किया गया़ संघ के अध्यक्ष सह जिमाल्या ड्रग के संचालक श्री राय ने बताया कि […]
रोकें.. दवा संघ ने छठव्रतियों के बीच बांटा मिनरल बोतल फोटो-4नवादा, कार्यालयलोक आस्था के महान छठपर्व पर बुधवार की अहले सुबह जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय के नेतृत्व में छठव्रतियों के बीच मिनरल वाटर का बोतल वितरण किया गया़ संघ के अध्यक्ष सह जिमाल्या ड्रग के संचालक श्री राय ने बताया कि शहर के प्रमुख छठ घाट मिर्जापुर जानेवाली रास्ते में छठ व्रतियों को बोतल का पानी बांटा गया़ उन्होंने कहा कि 5 हजार सील बंद मिनरल वाटर का वितरण संघ के द्वारा वितरण किया गया है़ उन्होंने बताया कि संघ के द्वारा यह आयोजन प्रत्येक वर्ष पवित्र छठ पर्व पर किया जाता है़ संघ के अध्यक्ष ने कहा कि छठ पर्व का पारण करने के बाद नदी में छठव्रतियों के लिए शुद्घ पेयजल की अत्यधिक जरूरत महसूस होती है़ इसी को लेकर संघ ने यह शुभ कार्य चलाया है़ इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव नवीन सिंह, शिव शंकर जी, प्रदीप कुमार, बबलू जी, संतोष कुमार, मनोज कुमार तथा प्रिंस आदि दर्जनों लोग शामिल थे़