17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के भगीरथी प्रयास से बही नर्मिल जलधारा

किसानों के भगीरथी प्रयास से बही निर्मल जलधारा नवादा कार्यालय. स्थानीय सूर्यधाम मंदिर घाट पर शहर के लाखों श्रद्धालुओं ने महापर्व छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया़ सप्ताह भर पहले इसी घाट पर पानी नहीं रहने से शहरवासी घोर चिंता में डूबे थे़ लेकिन, मेघु बिगहा, खेमचंद्र बिगहा व मिर्जापुर के किसानों ने […]

किसानों के भगीरथी प्रयास से बही निर्मल जलधारा नवादा कार्यालय. स्थानीय सूर्यधाम मंदिर घाट पर शहर के लाखों श्रद्धालुओं ने महापर्व छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया़ सप्ताह भर पहले इसी घाट पर पानी नहीं रहने से शहरवासी घोर चिंता में डूबे थे़ लेकिन, मेघु बिगहा, खेमचंद्र बिगहा व मिर्जापुर के किसानों ने छठव्रतियों के लिए सूखे नदी में जल लाकर कलियुग में भी भगीरथी प्रयास को दिखाया है. अस्ताचलगामी तथा उदीयमान सूर्य को अर्घ देने पहुंचे शहरवासी सूखी नदी में कमर तक भरे जल राशि को देख कर रोमांचित हो उठे़ 36 घंटे निर्जला व्रत रहकर सूर्याेपासना करने वाली छठव्रतियों ने इन दर्जनों किसानों के लिए ईश्वर से मन्नते मांगा व किसानों के सुख, समृद्धि व संपन्नता की शुभाशीष मांगी़ इस असंभव कार्य को धरातल पर लाने में वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी, किसान चंद्रिका प्रसाद, इंजीनियर आरएस सिंह सहित तुलसी यादव, पोखराज यादव, रामाश्रय यादव, गौरी यादव, बिंदु यादव, धनेश्वर यादव, शिव बालक यादव, गोविंद यादव, रतन यादव, सुखदेव, लखन प्रदीप, मनोज, पप्पू, भोली, राजेंद्र कुलेश सहित दर्जनों परिवारों का सप्ताह भर से दिन रात की गयी कड़ी मेहनत काम आया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें