गुरुवार को किसी वद्यिालय में नहीं जले चूल्हे
गुरुवार को किसी विद्यालय में नहीं जले चूल्हे कौआकोल. दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी के बाद गुरुवार को सभी सरकारी स्कूल तो खुले पर छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण किसी भी स्कूल में चूल्हे नहीं जल सके. इससे अभिभावकों में भारी रोष व असंतोष है. अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी का […]
गुरुवार को किसी विद्यालय में नहीं जले चूल्हे कौआकोल. दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी के बाद गुरुवार को सभी सरकारी स्कूल तो खुले पर छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण किसी भी स्कूल में चूल्हे नहीं जल सके. इससे अभिभावकों में भारी रोष व असंतोष है. अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है.