लगातार चोरी की घटना को ले लोग परेशान
लगातार चोरी की घटना को ले लोग परेशान कौआकोल. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के डोमनबाग में गणेश चौधरी के यहां चोरों ने जहां हजारों की संपत्ति चूरा ली. वहीं गुरुवार की दिन में ही थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरों पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक बरतन की दुकान में चोरी […]
लगातार चोरी की घटना को ले लोग परेशान कौआकोल. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के डोमनबाग में गणेश चौधरी के यहां चोरों ने जहां हजारों की संपत्ति चूरा ली. वहीं गुरुवार की दिन में ही थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरों पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक बरतन की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. कौआकोल में चोरी की घटना में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर थाना क्षेत्र के लोग काफी चिंतित है़ पुलिस की कार्य शैली पर उंगली उठाने लगे हैं. गौरतलब है कि एक सप्ताह के अंदर कौआकोल में चोरी की चार घटनाएं घटित हो चुकी है. बावजूद कौआकोल पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न होते देख लोग हैरान है.