गैस उपभोक्ता दिसंबर तक जमा करें आधार नंबर
गैस उपभोक्ता दिसंबर तक जमा करें आधार नंबरहिसुआ. घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दिसंबर 2015 तक आधार कार्ड का नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है. हिसुआ के एचपी गैस एजेंसी कुसुम गैस के प्रोपराईटर राजीव कुमार ने बताया कि सरकार व कंपनी के निर्देश के अनुसार गैस उपभोक्ताओं को दिसंबर तक आधार नंबर जमा कराना […]
गैस उपभोक्ता दिसंबर तक जमा करें आधार नंबरहिसुआ. घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दिसंबर 2015 तक आधार कार्ड का नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है. हिसुआ के एचपी गैस एजेंसी कुसुम गैस के प्रोपराईटर राजीव कुमार ने बताया कि सरकार व कंपनी के निर्देश के अनुसार गैस उपभोक्ताओं को दिसंबर तक आधार नंबर जमा कराना जरूरी है. उपभोक्ताओं से यह अपील की जा रही है. सूचना पट्ट पर भी सूचना लगा दी गयी है. इसी के अनुसार अब उपभोक्ताओं को गैस की सब्सिडी मिलेगी.