पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये के गबन की शिकायत

पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये के गबन की शिकायत नवादा कार्यालय. नरहट अंचल के बभनौर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक जमालउद्दीन पर पोशाक, छात्रवृत्ति व विद्यालय पोषाहार के रुपये गबन करने की शिकायत डीएम से की गयी है. गुरुवार को बभनौर निवासी विपिन कुमार, नीरज यादव, नीरू यादव, मोहम्मद असलम, मोहम्मद निसार, रामचंद्र यादव, सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये के गबन की शिकायत नवादा कार्यालय. नरहट अंचल के बभनौर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक जमालउद्दीन पर पोशाक, छात्रवृत्ति व विद्यालय पोषाहार के रुपये गबन करने की शिकायत डीएम से की गयी है. गुरुवार को बभनौर निवासी विपिन कुमार, नीरज यादव, नीरू यादव, मोहम्मद असलम, मोहम्मद निसार, रामचंद्र यादव, सुरेश यादव आदि लोगों ने कहा है कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से बाहर नामांकित छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये का गबन किया जा रहा है़ साथ ही पोशाहार के रुपये में भी घाल-मेल हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली में काम करने वाले विनोद यादव के पुत्र नवलेश कुमार, ससुराल में रहनेवाली सोनी कुमारी, हिसुआ में पढ़ने वाली बिंदू कुमारी, टीसी ले चुकी मिन्ता कुमारी जैसे छात्र-छात्राओं के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा हजारों रुपयों का गबन किया जा रहा है़ ग्रामीणों ने कहा है कि कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है़ इस बार कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नवादा-हिसुआ पथ को जाम करने की बात कही है़ दूसरी तरफ ग्रामीणों ने कहा है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत निर्मित विद्यालय भवन में प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा है़ ग्रामीणों ने कहा है कि विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 20 मई को जनता दरबार में इससे पहले भी आवेदन दिया गया था़ परंतु, कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है़ डीएम ने मामले की तहकीकात कर कर्रवाई करने का भरोसा दिया है़

Next Article

Exit mobile version