गोपा अष्टमी पर निकाला जुलूस
गोपा अष्टमी पर निकाला जुलूस रजौली. प्रखंड के भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ नन्दु साव की अध्यक्षता में गोपाअष्टमी पर डुमरकोल गांव के रामलला मठ से जुलुस निकाला गया. इस दौरान दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए जगह-जगह गोपूजा करते हुए रजौली संगत में जुलूस को समाप्त किया गया व संगत-चौक […]
गोपा अष्टमी पर निकाला जुलूस रजौली. प्रखंड के भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ नन्दु साव की अध्यक्षता में गोपाअष्टमी पर डुमरकोल गांव के रामलला मठ से जुलुस निकाला गया. इस दौरान दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए जगह-जगह गोपूजा करते हुए रजौली संगत में जुलूस को समाप्त किया गया व संगत-चौक पर लोगों को गोपालने का फायदा बताया गया.