रोंकें…कई माह से बंद पडा है खपङैल डाकघर
रोंकें…कई माह से बंद पडा है खपङैल डाकघर गोविंदपुर प्रखंड के बिशुनपुर ग्राम का डाकघर करीब 18 माह से बंद पङी है. ग्रामीणों के अनुसार जब से गांव के पोस्ट मास्टर प्रमोद त्रिपाठी की मृत्यु हुई है, यहां का डाकघर बंद पङा है. इसके अभाव में प्रखंड के उप डाकघर से किसी तरह काम चलाया […]
रोंकें…कई माह से बंद पडा है खपङैल डाकघर गोविंदपुर प्रखंड के बिशुनपुर ग्राम का डाकघर करीब 18 माह से बंद पङी है. ग्रामीणों के अनुसार जब से गांव के पोस्ट मास्टर प्रमोद त्रिपाठी की मृत्यु हुई है, यहां का डाकघर बंद पङा है. इसके अभाव में प्रखंड के उप डाकघर से किसी तरह काम चलाया जा रहा है. दिवंगत पोस्टमास्टर के पिता शिवनंदन त्रिपाठी का कहना है कि मेरी बहू ने अनुकंपा पर बहाली के लिए कई बार आवेदन दिया है, जिला के प्रधान डाकघर मंे भी लिखित आवेदन दे चुकी है. बिशुनपुर के ग्रामवासी माया देवी, तारा देवी, शिवनंदन त्रिपाठी, पार्वती देवी, माल ठाकुर, आलो देवी, फुलवा देवी, विशुन ठाकुर आदि ग्रामीणांे ने यथाशीघ्र डाकघर को पुन: खोलवाने एवं नव निर्माण की मांग की है.