8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता फोटो-2बीडीओ ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन मिताली घोष के खोरता व भोजपुरी गीतों ने झुमाया रजौली. प्रखंड के अमावां गांव के छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा माता का जागरण का आयोजन किया गया. इसमें रांची से बुलु पापा एंड मिताली घोष म्यूजिकल ग्रुप के कालाकारों ने […]

जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता फोटो-2बीडीओ ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन मिताली घोष के खोरता व भोजपुरी गीतों ने झुमाया रजौली. प्रखंड के अमावां गांव के छठ घाट में छठ पूजा समिति द्वारा माता का जागरण का आयोजन किया गया. इसमें रांची से बुलु पापा एंड मिताली घोष म्यूजिकल ग्रुप के कालाकारों ने भाग लिया. जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने किया. छठ पूजा समिति अमावां के सूचना मंत्री बाल्मिकी मालाकार ने जागरण का शुभारंभ किया. जागरण मंडली द्वारा सर्वप्रथम माता का द्वीप जलाकर पूजा अर्चना की. गणेश वंदना के साथ आनंद पाठक ने जैसे ही देवा-हो-देवा गणपति देवा भजन गाना शुरू किया वैसे ही दर्शकों ने झूमना शुरु कर दिया. भक्ति जागरण में भीड़ देखते ही बन रही थी. लगभग 10 हजार लोग इस जागरण में शिरकत किये. इस जागरण के सुपर स्टार कालाकार मिताली घोष जैसे ही स्टेज पर पहुंची छठ मइया के गीता कांच ही बांस के दौऊरवा, दौऊरा लचकत जाये… आंधर हइवे रे बटोहिया, दौऊरा आदित्य बाबा के जाय… गाना शुरू कि तब महिलाएं तालियों के साथ झूम उठी. एक-से-एक खोरठा व भोजपुरी व मगही भाषा में भक्ति गीतों से रात भर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया. इस दौरान मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गयी. इसमें शंकर, पार्वती, दुर्गा, काली आदि के रूपों में रिकार्डिंग झांकी प्रस्तुत किया. इसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नवलेश कुमार सिंह, सचिव मिलिंद सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश राय, सदस्य जितेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, ललन सिंह, छोटन सिंह, योगेंद्र पासवान, सुबोध सिंह शिक्षक, प्रवेश सिंह, कार्यक्रम के सहयोगकर्ता अमित कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, सुजीत सिंह, राजीव मिश्रा, बब्लु मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें