अतक्रिमण हटाने का काम जल्द

अतिक्रमण हटाने का काम जल्द हिसुआ. शहर के विश्वशांति चौक, मेनरोड व नरहट रोड से अतिक्रमण हटाने का काम अब जल्द शुरू होगा. अतिक्रमण से शहर की हालत काफी बदहाल है़ हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. आमजन व समाजसेवी लगातार इसकी मांग उठा रहे हैं. चौक व उसके आस-पास की हालत इतनी बदतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:02 PM

अतिक्रमण हटाने का काम जल्द हिसुआ. शहर के विश्वशांति चौक, मेनरोड व नरहट रोड से अतिक्रमण हटाने का काम अब जल्द शुरू होगा. अतिक्रमण से शहर की हालत काफी बदहाल है़ हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. आमजन व समाजसेवी लगातार इसकी मांग उठा रहे हैं. चौक व उसके आस-पास की हालत इतनी बदतर है कि अतिक्रमणकारी स्थायी रूप से दुकान आदि तक बना रखे हैं. लगभग तीन साल से अतिक्रमण हटाने की कोई पहल नहीं की गयी है. इससे अतिक्रमणकारियों का मन बढ़ता जा रहा है. सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी है और लगातार मांगें उठ रही है. चुनाव आचार संहिता की वजह से अतिक्रमण हटाने की तैयारी के बावजूद काम नहीं हो पाया. अब जल्द इसकी पहल की जायेगी. अतिक्रमणकारियों को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version