डाक घर में लिंक फेल, बढ़ी परेशानी
डाक घर में लिंक फेल, बढ़ी परेशानी गोविंदपुर. स्थानीय उपडाक घर में पिछले 10 दिनों से लिंक फेल है. इसके कारण काम काज प्रभावित हो रहा है. डाक घर से जुड़े ग्राहकों के परेशानियां बढ़ी हुई है. लिंक फेल रहने के कारण खातों का नियमित संधारण नहीं हो रहा है. डाकघर में लेन-देन पर इसका […]
डाक घर में लिंक फेल, बढ़ी परेशानी गोविंदपुर. स्थानीय उपडाक घर में पिछले 10 दिनों से लिंक फेल है. इसके कारण काम काज प्रभावित हो रहा है. डाक घर से जुड़े ग्राहकों के परेशानियां बढ़ी हुई है. लिंक फेल रहने के कारण खातों का नियमित संधारण नहीं हो रहा है. डाकघर में लेन-देन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इस संबंध में प्रधान डाक घर अधिकारी को सूचना दी गयी है. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय डाक पाल रामरूप प्रसाद, लिपिक रतन प्रसाद सहित ग्राहकों ने बताया कि इसके कारण डाक घर के कारोबार पर असर पड़ रहा है.