एसपी ने जतायी नाराजगी
एसपी ने जतायी नाराजगी कौआकोल. बच्चों के बीच स्कूली सामान बांटने की योजना को लेकर शुक्रवार एसपी कौआकोल के महुलियाटांड़ गांव पहुंचे. पर वहां बिना किसी सूचना व बिना छुट्टी के ही विद्यालय का बंद होने पर एसपी ने कड़़ी आपत्ति जताते हुए इसके लिए खुद डीएम से बात की. ग्रामीणों से उस वक्त एसपी […]
एसपी ने जतायी नाराजगी कौआकोल. बच्चों के बीच स्कूली सामान बांटने की योजना को लेकर शुक्रवार एसपी कौआकोल के महुलियाटांड़ गांव पहुंचे. पर वहां बिना किसी सूचना व बिना छुट्टी के ही विद्यालय का बंद होने पर एसपी ने कड़़ी आपत्ति जताते हुए इसके लिए खुद डीएम से बात की. ग्रामीणों से उस वक्त एसपी काफी परेशान दिखे जब गांव के सभी लोगों ने एक स्वर से विद्यालय का हमेशा बंद रहने, बच्चों को पोषाहार, पोषाक तथा छात्रवृत्ति से वंचित रहने की शिकायत की.