पशु जांच शिविर आयोजित
पशु जांच शिविर आयोजित फोटो-9नवादा कार्यालय. सदर प्रखंड के आंती पंचायत अंतर्गत नथनपुरा गांव में पशु जांच शिविर आयोजित कर 115 मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही 115 बकरियों को कृमि नाशक दवाएं भी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल सोखोदेवरा द्वारा आयोजित पशु जांच शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र […]
पशु जांच शिविर आयोजित फोटो-9नवादा कार्यालय. सदर प्रखंड के आंती पंचायत अंतर्गत नथनपुरा गांव में पशु जांच शिविर आयोजित कर 115 मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही 115 बकरियों को कृमि नाशक दवाएं भी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल सोखोदेवरा द्वारा आयोजित पशु जांच शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र (पशुपालन विभाग) के वैज्ञानिक डॉ धनंजय कुमार व जिला पशुपालन कार्यालय के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने मवेशियों की जांच की़