राजेंद्र नगर में ताला तोड़ कर चोरी
राजेंद्र नगर में ताला तोड़ कर चोरी फोटो-5,6नवादा कार्यालय. शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है़ प्रतिदिन कोई न कोई घर या दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ऐसी घटनाओं को रोक पाने में अक्षम साबित हो रही है़ शुक्रवार की […]
राजेंद्र नगर में ताला तोड़ कर चोरी फोटो-5,6नवादा कार्यालय. शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है़ प्रतिदिन कोई न कोई घर या दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ऐसी घटनाओं को रोक पाने में अक्षम साबित हो रही है़ शुक्रवार की रात को भी चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले में पीएचइडी में कार्यरत मिस्त्री जय कुमार के घर ताला तोड़कर हजारों रुपये नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. राजेंद्र नगर निवासी जय कुमार अपने परिवार के साथ छठ पूजा में 14 नवंबर को मधुबनी गये हुए थे़ इसी दौरान शुक्रवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया़ मकान मालिक सुनील सिंह की सूचना पाकर पीड़ित नवादा पहुंच कर चोरी गये अपने समानों का आकलन किया़ उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे 83 सौ रुपये नकद, 99 चांदी का सिक्का सहित कई कीमती सामान चुरा लिया. इस संबंध में जय कुमार ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है़ गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से लगातार जिला मुख्यालय में चोरी की घटनाएं हो रही है़ पुलिस द्वारा शहर में गश्त किये जाने के बाद भी बढ़ती घटना से लोगों व व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है़