हर वार्ड में लगेगा एक-एक चापाकल

हर वार्ड में लगेगा एक-एक चापाकल नगर पंचायत की बैठक में कई प्रस्ताव पारित प्रतिनिधि, हिसुआशनिवार को नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत सभागार में मुख्य पार्षद शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पहले से प्रस्तवित लगभग 70 लाख रुपये की विकास की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. साथ ही शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

हर वार्ड में लगेगा एक-एक चापाकल नगर पंचायत की बैठक में कई प्रस्ताव पारित प्रतिनिधि, हिसुआशनिवार को नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत सभागार में मुख्य पार्षद शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पहले से प्रस्तवित लगभग 70 लाख रुपये की विकास की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. साथ ही शहर के सभी 17 वार्डों में समान अनुपात में उक्त रुपये से विकास का काम चिह्नित किये गये हैं. इसके तहत ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई, नाली व नाली के ढक्कन आदि निर्माण का काम होगा. साथ ही हरेक वार्ड में एक-एक नया चापाकल गाड़े जाने की पहले की योजना को भी स्वीकृति दी गयी है. चुनाव आचार संहिता लग जाने की वजह से काफी काम रूक गया था. गरमी में पानी की किल्लत के समय योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल सका इसको ध्यान में रख कर पहले से ही समुचित कदम उठाया जायेगा. वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत के निशक्तों के लिए विकलांगता शिविर लगाने की मांग की. शिविर लगाने की मांग सीएस से करने का प्रस्ताव लिया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पर बैंकों की कोताही का प्रश्न भी पवन कुमार गुप्ता ने उठाया. बैंकों की कोताही को लेकर बैंक के एलडीएम को लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया गया. पुनर्वास योजना को सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कर करने का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा नगर पंचायत के जिन घरों में शौचालय नहीं हैं, उन्हें अनुदान के जरिये शौचालय बनवाने के काम को गति देने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, वार्ड पार्षद गोपाल चौधरी, रामकरण पासवान, अशोक कुमार, सुनीता देवी, संतोष कुमार, इंदु देवी, बसंती देवी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version