पोलियो के लिए चला जन जागरूकता रैली
पोलियो के लिए चला जन जागरूकता रैली पकरीबरावां. रविवार को पीएचसी में डॉ गोपाल शरण ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मोबाइल टीम को रवाना किया. डॉ शरण ने बताया कि यह मोबाइल टीम डोर टू डोर जाकर पोलियो खुराक पिलाने व पोलियो से ग्रसित रोगियों के विषय में जानकारी ईकट्ठा करेगी. […]
पोलियो के लिए चला जन जागरूकता रैली पकरीबरावां. रविवार को पीएचसी में डॉ गोपाल शरण ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मोबाइल टीम को रवाना किया. डॉ शरण ने बताया कि यह मोबाइल टीम डोर टू डोर जाकर पोलियो खुराक पिलाने व पोलियो से ग्रसित रोगियों के विषय में जानकारी ईकट्ठा करेगी. इसके लिए 27 सुपरवाईजर, सात ट्रांजिट टीम व 90 आशा को लगाया गया. उन्होंने कहा की पोलियो में लापरवाही बरतने वाले को डीएम को लिखा जायेगा. जन जागरूकता रैली में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. इस अवसर पर हेल्थ मैनेजर कानन प्रिया, बीसीएम धनपत प्रसाद, नवीन आदि लोग मौजूद थे.