चरत्रि प्रमाणपत्र बनाने के लिए लग रही भीड़
चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए लग रही भीड़ छात्रों को परीक्षा की तिथि पर ही प्रमाणपत्र देने की मिल रही रसीदफोटो-03नवादा नगर. आठ दिसंबर को होनेवाले आर्मी भरती दौड़ के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी प्रतिदिन चरित्र, जाति, आवासीय आदि प्रमाणपत्र बनाने के लिए समाहरणालय का चक्कर लगा रहे हैं. एसपी कार्यालय में चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के […]
चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए लग रही भीड़ छात्रों को परीक्षा की तिथि पर ही प्रमाणपत्र देने की मिल रही रसीदफोटो-03नवादा नगर. आठ दिसंबर को होनेवाले आर्मी भरती दौड़ के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी प्रतिदिन चरित्र, जाति, आवासीय आदि प्रमाणपत्र बनाने के लिए समाहरणालय का चक्कर लगा रहे हैं. एसपी कार्यालय में चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किये जा रहे हैं. जबकि, आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए डीएम कार्यालय में आवेदन जमा हो रहा है. अभ्यर्थी दीपक कुमार, अजीत कुमार, कमलेश कुमार, सुमन कुमार आदि ने कहा कि आर्मी दौड़ आठ दिसंबर को है, जबकि चरित्र प्रमाणपत्र प्राप्त करने की तिथि कार्यालय द्वारा आठ दिसंबर लिख कर दिया जा रहा है. ऐसे में वह कैसे शामिल हो पायेंगे. सभी अभ्यर्थियों का सेंटर निश्चित ही जिला मुख्यालय से बाहर होगा. ऐसे में आठ दिसंबर को होनेवाली परीक्षा में जिले के अभ्यर्थी कैसे शामिल हो पायेंगे. प्रशासन अपना पिंड छुड़ाने के लिए तिथि दे दिये है. इससे हजारों विद्यार्थियों को आर्मी दौड़ से वंचित रहना पड़ जायेगा. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि आठ दिसंबर को समय दिया जा रहा है, लेकिन इसके पहले ही अभ्यर्थियों को आचरण प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.