धूम-धाम से हुआ तुलसी विवाह
धूम-धाम से हुआ तुलसी विवाह धमौलकार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन तुलसी विवाह का भी आयोजन होता है. धमौल मुख्य बाजार में तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया़ तुलसी विवाह के दिन तुलसी जी के पौधे का गमला, गेरू आदि से सजाकर उसके चारों ओर ईख का मंडप बनाकर उसके ऊपर ओढ़नी या सुहाग […]
धूम-धाम से हुआ तुलसी विवाह धमौलकार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन तुलसी विवाह का भी आयोजन होता है. धमौल मुख्य बाजार में तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया़ तुलसी विवाह के दिन तुलसी जी के पौधे का गमला, गेरू आदि से सजाकर उसके चारों ओर ईख का मंडप बनाकर उसके ऊपर ओढ़नी या सुहाग के प्रतीक चुनरी ओढ़ाते हैं. गमले को साड़ी से लपेट कर तुलसी को चूड़ी पहना कर उनका श्रृंगार किया जाता है. धमौल निवासी अशोक पांडेय ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी तुलसी विवाह गांव के अनेक घरों में किया गया. भगवान शालीग्राम की मूर्ति का सिंहासन हाथ में लेकर तुलसी जी की सात परिक्रमा कर, आरती के पश्चात विवाह महोत्सव पूर्ण कराया जाता है.