17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदार मिलरों के खिलाफ वारंट जारी

बकायेदार मिलरों के खिलाफ वारंट जारी कोर्ट में समझौता नहीं करनेवाले 10 मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज कई बेल पर तो कई के खिलाफ है बॉडी वारंट हैं जारीविभाग वसूली के लिए कर रहा प्रयास जिला के 21 मील मालिकों के खिलाफ नीलाम पत्रवाद किया गया था जारीवर्ष 2012-13 से ही मिलरों पर बाकी है 39 […]

बकायेदार मिलरों के खिलाफ वारंट जारी कोर्ट में समझौता नहीं करनेवाले 10 मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज कई बेल पर तो कई के खिलाफ है बॉडी वारंट हैं जारीविभाग वसूली के लिए कर रहा प्रयास जिला के 21 मील मालिकों के खिलाफ नीलाम पत्रवाद किया गया था जारीवर्ष 2012-13 से ही मिलरों पर बाकी है 39 करोड़ 50 लाख रुपयेनवादा (नगर)जिला खाद्य निगम (एसएफसी) जिला के बकायेदार चावल मील मालिकों से वसूली के लिए प्रयास कर रहा है़ वर्ष 2012-13 से ही 23 मील मालिक विभाग का 39 करोड़ 50 लाख चार हजार 120 रुपये बकाया रखे हुए है़ं इसकी वसूली के लिए एसएफसी न्यायालय की शरण लिये हुए है़ एसएफसी द्वारा की गयी कार्रवाई में दो मील मालिकों ने अपना पूरा बकाया रुपये जमा किया है़ जबकि, 21 मिलरों के खिलाफ नीलाम पत्रवाद जारी किया गया था. कोर्ट में किये गये समझौते के आधार पर 11 मील मालिकों के द्वारा किस्तों में रुपये जमा करने का समझौता किया गया़ इसके बाद इन मील मालिकों द्वारा किस्तों में रुपये जमा किये जा रहे हैं. नीलाम पत्रवाद के बाद भी जिन 10 चावल मील मालिकों ने कोर्ट में कोई समझौता नहीं किया, वैसे सभी 10 मील मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोर्ट द्वारा प्राथमिकी दर्ज मील मालिकों के खिलाफ बॉडी वारंट भी जारी किया गया है़ प्रिया राइस मील कुुंभी के राजेश कुमार, गणपति राइस मील बारा पांडेय के गिरिजा प्रसाद व प्रेम विजयी राइस मील कुंभी के संजय कुमार आदि के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया था़ कोर्ट में समझौते के बाद बकाया के 20 प्रतिशत रुपये तत्काल जमा करने के निर्देष के बाद उनको न्यायालय से बेल दिया गया है़ जबकि, जिला के शक्ति राइस मील कोचगांव, मिनी मॉडर्न शैलपुत्री राइस मील नारदीगंज, अन्नपूर्णा राइस मील गुरूम्हा, रीना मील महरथ तथा राधा कृष्ण राइस मील वारिसलीगंज के मील मालिकों आदि के खिलाफ जमानत खारिज होने के बाद बॉडी वारंट जारी किया गया है़ चार-पांच किस्तों में बकाया जमा करने का निर्देश बकायेदार चावल मील मालिकों के साथ एसएफसी के अधिकारी ने बैठक करके जल्द से जल्द बकाया रुपये की किस्त जमा करने का निर्देश दिया है़ एसएफसी के अधिकारी प्रवीण कुमार दीपक किस्तों में रुपये जमा करने वाले 11 मील मालिकों के साथ मीटिंग करके अगले दो-चार महीनों में शत-प्रतिशत रुपये जमा करने का निर्देष दिया है़ ताकि उन मीलों का ब्लैक लिस्टेड सूची से हटा कर विधिवत रूप से काम करने का मौका दिया जा सके़ अबतक 18 करोड़ रुपये की हुई वसूलीजिला एसएफसी द्वारा बकाया चावल मील मालिकों के यहां से लगभग 47 प्रतिशत बकाया रुपये वसूल करने में सफलता प्राप्त की है़ अब तक उन मील मालिकों से 18 करोड़ 9 लाख 32 हजार 663 रुपये की वसूली की गयी है. जबकि, अभी भी 21 करोड़ 40 लाख 71 हजार 258 रुपये विभाग का बाकी है़ बकाया वसूली के लिए विभाग कर रहा प्रयास बकाया रखनेवाले सभी मीलों का ब्लैक लिस्टेड किया गया है़ इनके साथ विभाग अब कोई कारोबार नहीं कर रहा है़ कोर्ट द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है़ जो मील मालिक किस्तों में रुपये जमा कर रहे है़ं उन्हें चार से पांच किस्तों में पूरे रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है़ बकाया रुपये की वसूली के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है़प्रवीण कुमार दीपक, प्रभारी, जिला राज्य खाद्य निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें