कमरों की कमी से खूले में पढ रहे बच्चे
कमरों की कमी से खूले में पढ रहे बच्चे खुले आसमान के नीचे पठने को विवश हैं बच्चे धमौल. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विद्यालय के बच्चे पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर अध्ययन करने को मजबूर हैं बताया जाता है कि विद्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण शिक्षकों व विद्यार्थियों को […]
कमरों की कमी से खूले में पढ रहे बच्चे खुले आसमान के नीचे पठने को विवश हैं बच्चे धमौल. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विद्यालय के बच्चे पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर अध्ययन करने को मजबूर हैं बताया जाता है कि विद्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण शिक्षकों व विद्यार्थियों को पेड़ के नीचे बैठना मजबूरी है़ विषम परिस्थिति में पठन-पाठन का संचालन सामुदायिक भवन में किया जाता है बताया जाता है कि गांव की आबादी लगभग 3000 से अधिक है विद्यालय में लगभग 175 छात्र-छात्राएं नामांकित है़ अपना भवन नहीं होने से छात्र-छात्राओं के पठन पर गहरा असर पड़ता है,ग्रामीणों अशोक मिश्रा,शिव चौधरी,मो तैयव अंसारी,मो चामो अंसारी,मिश्री यादव,धर्मराज यादव,किशोरी चौधरी कि माने तो अपना भवन नहीं होने को लेकर संबंधित विभाग को कई बार जानकारी दी गयी़ परन्तु भवन की व्यवस्था के लिए कोई कारगार उपाय नहीं किया गया है़ विद्यालय के पास अपना भवन नहीं है़ परंतु समीप में गैरमजरूआ जमीन है ¯विभाग चाहे तो इस जमीन का अधिग्रहण कर विद्यालय निर्माण की कवायद शुरु कर सकता है परन्तु इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है़ भवन के अभाव के कारण छात्र व छात्राएं खुले आसमान में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं इधर प्रधानाध्यापक की प्रतिक्रिया नही मिलने से भवन निर्माण नही होंने के कारणों की जानकारी नही मिल पायी है