धरहरा ने नीजाय को 89 रनों से हराया
धरहरा ने नीजाय को 89 रनों से हराया धमौल. आजाद हिंद स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच सोमवार को मां शेरावाली स्पोर्टिंग क्रिकेट कलब नीजाय और किंग्स स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब धरहरा के बीच खेला गया़ 16 ओवर के खेल में धरहरा ने टांस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करते हुए […]
धरहरा ने नीजाय को 89 रनों से हराया धमौल. आजाद हिंद स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच सोमवार को मां शेरावाली स्पोर्टिंग क्रिकेट कलब नीजाय और किंग्स स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब धरहरा के बीच खेला गया़ 16 ओवर के खेल में धरहरा ने टांस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करते हुए धरहरा 16 ओवर में 199 रन बनाया. इसके विरुद्ध जवाबी कार्रवाई करते हुए नीजाय की टीम ने 110 रन बनाकर ही आउट हो गयी. धरहरा 89 रनों से विजयी हुई. मैन आफ द मैच पिक्कु धरहरा को दिया गया. उन्होंने 63 रन बना बनाया. अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मंगलवार को मसूदा वारिसलीगंज और अलीगंज के बीच होगा़ इसकी जानकारी रामलखन यादव ने दी.