उपभोक्ताओं ने डीएम से की हॉकरों की शिकायत
उपभोक्ताओं ने डीएम से की हॉकरों की शिकायत कौआकोल. कौआकोल में हॉकरों के माध्यम से केरोसिन प्राप्त करनेवाले उपभोक्ता इन दिनों विभाग की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, जिला द्वारा आवंटन कम होने के कारण देहाती क्षेत्र के हॉकरों को केरोसिन की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण हॉकरों ने […]
उपभोक्ताओं ने डीएम से की हॉकरों की शिकायत कौआकोल. कौआकोल में हॉकरों के माध्यम से केरोसिन प्राप्त करनेवाले उपभोक्ता इन दिनों विभाग की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, जिला द्वारा आवंटन कम होने के कारण देहाती क्षेत्र के हॉकरों को केरोसिन की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण हॉकरों ने उपभोक्ताओं को केरोसिन देना बंद कर दिया है. इससे उपभोक्ताओं में केरोसिन के लिए हाहाकार मच गया है उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील की है.