उकौड़ा जानेवाली सड़क जर्जर

उकौड़ा जानेवाली सड़क जर्जर लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी पकरीबरावां प्रखंड के उकौड़ा गांव से प्रखंड मुख्यालय आनेवाली सड़क जर्जर अवस्था में है. उकौड़ा से पकरीबरावां तक आने में करीब नौ किमी की दूरी तय करनी पड़ती हैं. किसी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल आने में परेशानी होती है. खास कर प्रसव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:01 PM

उकौड़ा जानेवाली सड़क जर्जर लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी पकरीबरावां प्रखंड के उकौड़ा गांव से प्रखंड मुख्यालय आनेवाली सड़क जर्जर अवस्था में है. उकौड़ा से पकरीबरावां तक आने में करीब नौ किमी की दूरी तय करनी पड़ती हैं. किसी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल आने में परेशानी होती है. खास कर प्रसव के लिए महिलाओं को पकरीवरावां अस्पताल लाने में परेशानी होती है. इस सड़क की मरम्मती के लिए विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. इस गांव में शिक्षा की सही व्यवस्था नहीं है. क्या कहते हैं ग्रामीण अच्छी सड़क नहीं रहने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो रही है. अपने उत्पादों को बाजारों तक नहीं ले जा पाते हैं. विभाग सड़क बनाने के लिए पहल करनी चाहिए. रामदयाल प्रसादकई प्रसूता की जान चली गयी है. जर्जर रोड के कारण प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है. डैजी देवी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. इस गांव में न तो शिक्षा की व्यवस्था सही है और न ही यातायात की. बिजली भी नहीं है. राजकुमार महतो

Next Article

Exit mobile version