बस से कुचल कर छात्र की मौत

बस से कुचल कर छात्र की मौत चार घंटे तक सड़क जाम में फंसे रहे यात्री अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम फोटो वारिसलीगंजवारिसलीगंज-पकरीबरावां सड़क पर सोमवार की सुबह नौ बजे पटेल नगर मुहल्ले के समीप एक स्टार बस ने 14 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:01 PM

बस से कुचल कर छात्र की मौत चार घंटे तक सड़क जाम में फंसे रहे यात्री अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम फोटो वारिसलीगंजवारिसलीगंज-पकरीबरावां सड़क पर सोमवार की सुबह नौ बजे पटेल नगर मुहल्ले के समीप एक स्टार बस ने 14 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चालक बस को लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, कोल्हा बिगहा के मिश्री यादव का 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार नौवीं कक्षा का छात्र था. वह अपने रिश्तेदार के घर से आ रहा था. बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दोषी बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पैदल लोगों को भी जाने नहीं दिया जा रहा था. सदर एसडीओ राजेश कुमार, पकरीवरवां के एसडीपीओ रामपुकार सिंह व प्रमुख नरेश पासवान, सीओ अमित कुमार व थानाप्रभारी राजेश कुमार के आश्वासन के पर चार घंटे के बाद लोगों ने जाम हटाया. मृतक के पिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक व कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. एसडीओ ने आपदा प्रबंधन विभाग से एक लाख रुपये देने की अनुशंसा की. विद्यालय में हुई छुट्टी स्थानीय श्री गणेश एसजीबीके साहु का छात्र भोला की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गोविंद जी तिवारी ने स्कूल में शोकसभा आयोजित कर विद्यालय को बंद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version