बाल मेला में स्वादष्टि व्यंजनों उठाया लुत्फ

बाल मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों उठाया लुत्फबच्चों ने व्यावहारिक पहलू को किया उजागरनवादा कार्यालयशहर के वीआइपी कॉलोनी स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में सोमवार को बाल मेला का आयोजन किया गया़ मेले में बच्चों ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का स्टॉल लगाया तथा छात्रों के साथ अभिभावकों ने इसका लुत्फ उठाया़ चाट, गुपचुप, दहीबाड़ा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:17 PM

बाल मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों उठाया लुत्फबच्चों ने व्यावहारिक पहलू को किया उजागरनवादा कार्यालयशहर के वीआइपी कॉलोनी स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में सोमवार को बाल मेला का आयोजन किया गया़ मेले में बच्चों ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का स्टॉल लगाया तथा छात्रों के साथ अभिभावकों ने इसका लुत्फ उठाया़ चाट, गुपचुप, दहीबाड़ा, इडली, बर्गर, आलू कच आदि व्यंजनों को बड़े ही करीने से सजाकर लोगों को प्रस्तुत किया़ मेला में स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के चहुमुखी विकास पर बल दिया गया़ बच्चों को शिक्षा के किताबी ज्ञान के साथ उसके व्यावहारिक पहलू को उजागर करने के लिए इस बालमेला का आयोजन हुआ है़ मेले में अंशु राज, अनुरा पटेल, रिया, अंकिता, पुष्पलता, राहुल, रॉकी, अजीत, रौशन, प्रीति, सोनी, खुशबू, सुशांत, नीतीश, पीयूष, संजीत, रीतेष सहित कई छात्रों ने स्टॉल लगाये थे़ इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार, अभिमन्यु, अजय, ब्रजेष, निधि, नीलम, मधु, बबीता, निशा सहित अभिभावक अभिषेक, सुमंत, किरण देवी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version