कैटरर्स के साथ मारपीट
कैटरर्स के साथ मारपीटस्थानीय लोगों के प्रयास से मामला हुआ शांतनवादा कार्यालयओडिशा के राउरकेला से कैटरिंग का काम करने नवादा आये कुछ कारिगरों के साथ एक स्थानीय युवक द्वारा मारपीट कर रुपये छिनने की शिकायत पुलिस से की गयी है. राउरकेला से पूरी टीम के साथ होटल दी सेलीब्रेशन में काम करने के उपरांत समीप […]
कैटरर्स के साथ मारपीटस्थानीय लोगों के प्रयास से मामला हुआ शांतनवादा कार्यालयओडिशा के राउरकेला से कैटरिंग का काम करने नवादा आये कुछ कारिगरों के साथ एक स्थानीय युवक द्वारा मारपीट कर रुपये छिनने की शिकायत पुलिस से की गयी है. राउरकेला से पूरी टीम के साथ होटल दी सेलीब्रेशन में काम करने के उपरांत समीप के ही कृष्णा साव के पुत्र पप्पू कुमार द्वारा कारिगर सोना एवं अजय के साथ मारपीट कर रुपये छिनने का प्रयास किया गया़ घटना से मचे हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह दोनों कारिगरों को बचाया गया. इस संबंध में नगर थाना को सूचना दी गयी है.