विनोबा नगर में नहीं है बिजली
विनोबा नगर में नहीं है बिजली गोविंदपुर. प्रखंड मुख्यालय से सटे विनोबा नगर गांव है. यहां महादलित के लोग रहते हैं. यह विशनपुर पंचायत का सबसे पिछड़ा गांव है. यहां के लोगों को मौलिक सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. जागो मांझी, रामरूप राजवंशी व दिलीप चौधरी आदि ने बताया कि गांव में अब तक […]
विनोबा नगर में नहीं है बिजली गोविंदपुर. प्रखंड मुख्यालय से सटे विनोबा नगर गांव है. यहां महादलित के लोग रहते हैं. यह विशनपुर पंचायत का सबसे पिछड़ा गांव है. यहां के लोगों को मौलिक सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. जागो मांझी, रामरूप राजवंशी व दिलीप चौधरी आदि ने बताया कि गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. जबकि यह गांव गोविंदपुर पावर हाउस से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है. गांव में विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं दिया गया है. गांव के लोग लालटेन व ढिबरी की रोशनी रात गुजारते हैं. इस गांव की आबादी लगभग दो हजार है.