profilePicture

क्राप कटिंग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

क्राप कटिंग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण फोटो-11नारदीगंज नारदीगंज स्थित फाजिलपुर गांव में अगहनी धान का क्राप कटिंग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, कनीय सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद किशोर शर्मा,सीओ अजय कुमार, बीएओ अनूप कुमार, जेएसएस दिनेश कुमार, कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:33 PM

क्राप कटिंग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण फोटो-11नारदीगंज नारदीगंज स्थित फाजिलपुर गांव में अगहनी धान का क्राप कटिंग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, कनीय सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद किशोर शर्मा,सीओ अजय कुमार, बीएओ अनूप कुमार, जेएसएस दिनेश कुमार, कृषि समन्वयक सुशील कुमार,अभय कुमार,नीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व अंचल कर्मी मौजूद थे. इस दौरान फाजिलपुर निवासी रामाशीश सिंह के खेत में लगे अगहनी धान का क्राप कटिंग किया गया. इसमें 50 वर्ग मीटर के आधार पर धान का कटिंग किया गया. इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने कहा इसके आधार पर अगहनी धान का उपज का आकलन कर अर्थ व सांख्यिकी बिहार,पटना भारत सरकार के पास रिपाेर्ट भेजा जायेगा. इसके आधार पर भारत सरकार अनाज का मूल्य निर्धारण करने में लाभ पहुंचेगा.किसानों का लागत व मूल्य आधार पर भारत सरकार नई कृषि नीति तय की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा प्रखंड के सभी राजस्व गांव में सीओ,बीएएस के माध्यम से धान का क्राप कटिंग किया जायेगा.फाजिलपुर के किसान विपिन सिंह ने कहा अगहनी धान पर अनावृष्टि का प्रतिकूल असर पड़ा है. सरकार व कृषि विभाग के माध्यम से हमलोगों को किसी प्रकार का अनुदान नहीं मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version