डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिले पकरीबरावां. डीजल अनुदान योजना प्रखंड में फिसड्डी साबित हो रही है. माहिनों पहले प्रखंड के किसानों के लिए डीजल अनुदान के रुपये जिला मुख्यालय से भेज दी गयी है. पंरतु, अधिकारी व कृषि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रुपये किसानों के बीच अब तक नहीं बांटे गये हैं. इसके कारण किसानों में मायूसी है. जबकि, किसानों द्वारा एक माह पहले कृषि कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया गया है. प्रंखड के किसान आवेदन देने के बाद से ही रुपये मिलने का आस लगाये हैं. पंरतु, विभाग व बीडीओ द्वारा किसानों को संतोषजनक आश्वासन तक नहीं मिल रहा है. बीएओ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से लगभग तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसे सूची बनाकर बीडीओ कार्यालय में जमा कर दी गयी हैं. अनुदान के रुपये भुगतान बीडीओ द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाता में भेजी जायेगी. इन्होंने कहा प्रखंड के 16 पंचायत के लिए 80 से 85 हजार रुपये प्रति पंचायत में किसानों के लिए वितरण किया जाना हैं. इधर, बीडीओ ने बताया कि विभिन्न बैंकों में आरटीजीएस होना हैं. इसके लिए आवेदन के आधार पर अलग-अलग बैंकों की सूची तैयार कर ली गयी हैं. दो से तीन दिनों के अंदर किसानों को आरटीजीएस करा दी जायेगी. प्रखंड के कई बुद्धिजीवी व किसानों ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. साथ ही सरकार द्वारा चलायी गयी योजना लाभांवितों को सही समय पर नहीं मिल पाती हैं.
डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिले
डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिले पकरीबरावां. डीजल अनुदान योजना प्रखंड में फिसड्डी साबित हो रही है. माहिनों पहले प्रखंड के किसानों के लिए डीजल अनुदान के रुपये जिला मुख्यालय से भेज दी गयी है. पंरतु, अधिकारी व कृषि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रुपये किसानों के बीच अब तक नहीं बांटे गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement