्किसानों को ताला खुलने का इंतजार

्किसानों को ताला खुलने का इंतजार लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में काफी समय से बंद है ताला नलकूप योजना के फाॅर्म लेने के लिए रोज पहुंच रहे किसान फोटो-1प्रतिनिधि, रजौलीप्रखंड मुख्यालय स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में काफी समय से ताला लगा है. प्रखंड के किसानों को इस ताले के खुलने का बेसब्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

्किसानों को ताला खुलने का इंतजार लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में काफी समय से बंद है ताला नलकूप योजना के फाॅर्म लेने के लिए रोज पहुंच रहे किसान फोटो-1प्रतिनिधि, रजौलीप्रखंड मुख्यालय स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में काफी समय से ताला लगा है. प्रखंड के किसानों को इस ताले के खुलने का बेसब्री से इंतजार है. कार्यालय में ताला बंद होने से क्षेत्र के किसानों को सरकार के तरफ से मिलने वाली बिहार जन शताब्दी नलकूप योजना का फाॅर्म अब तक जमा नहीं हो पाया है. किसानों को चिंता है कि समय से उनका फॉर्म जमा नहीं हुआ, तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. कार्यालय में बंद ताला खुलने के इंतजार में वह रोज रजौली आ कर लौट रहे हैं. किसानों का कहना है कि लघु सिंचाई विभाग में तीन कनीय अभियंता पदस्थापित हैं, लेकिन एक भी कनीय अभियंता अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते है. बराबर कार्यालय बंद ही रहता है. क्षेत्र में कई किसान ऐसे भी हैं, जो लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय को खुले नहीं देखे हैं. बोले किसानविभाग की लापरवाही के कारण किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार की योजनाएं विफल हो रही हैं. इधर किसान भी परेशान हो रहे हैं. बड़े अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं.जगदीश प्रसाद, अमावांविभाग की लापरवाही के कारण नलकूप योजना बेकार हो रही है. किसान आवेदन तक जमा नहीं कर पाते हैं. उनको इस योजना को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.मुसाफिर यादव, टकुआटांडबोले जिम्मेवार कार्यालय की जांच करवा कर विभाग को लिखा जायेगा. विभागीय स्तर पर यह जिम्मेवारी तय होनी चाहिये. संबंधित अधिकारियों से भी इस सिलसिले में बात की जायेगी. किसानों को योजना का लाभ मिले. इसका भरसक प्रयास किया जायेगा.शंभू शरण पांडेय, एसडीओ, रजौली

Next Article

Exit mobile version