स्मार्ट बोर्ड से होगी पढ़ायी

स्मार्ट बोर्ड से होगी पढ़ायी केएलएस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू उपलब्ध करायी गयी बेहतर व्यवस्थाफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)त्योहार की छुट्टियों के बाद कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू हो गया है़. केएलएस कॉलेज में पहले चुनाव व बाद में दीपावली व छठ की छुट्टियों के बाद वोकेशनल कोर्स के सिलेबस को पूरा करने का काम शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

स्मार्ट बोर्ड से होगी पढ़ायी केएलएस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू उपलब्ध करायी गयी बेहतर व्यवस्थाफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)त्योहार की छुट्टियों के बाद कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू हो गया है़. केएलएस कॉलेज में पहले चुनाव व बाद में दीपावली व छठ की छुट्टियों के बाद वोकेशनल कोर्स के सिलेबस को पूरा करने का काम शुरू हो गया है़. कॉलेज में उपलब्ध बीसीए, बीएससी आइटी व बीबीएम कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराये गये है़ं. क्लास रूम को मॉडर्न बनाते हुए स्मार्ट बोर्ड, लैपटॉप, एसी जैसी सुविधाएं क्लास रूम में शुरू किया गया है़. वोकेशनल कोर्स पूरा करने के लिए टीचर व छात्र जुट गये है़ं. चुनाव व अन्य छुट्टियों के कारण सिलेबस पीछे हुआ है़. इसे पूरा करने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है़. बीसीए, बीएससी आइटी, बीबीएम कोर्स के पढ़ाई की व्यवस्था लोकल स्तर पर कांट्रेक्टर के आधार पर किया गया है़. सभी डिपार्टमेंट में 40-40 छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया जाता है़ वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई आधुनिक सुविधाओं के साथ कराया जा रहा है़.बोले प्राचार्यवोकेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए अलग भवन बनाया गया है़. स्मार्ट बोर्ड, एसी जैसी सुविधाएं क्लास रूम में उपलब्ध किया गया है़. रोजगार पर शिक्षा को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है़. डॉ मदन प्रसाद, प्राचार्य, केएलएस कॉलेज

Next Article

Exit mobile version