बकाया रुपये का हुआ भुगतान
बकाया रुपये का हुआ भुगतान अकबरपुर. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जीर्णोद्धार योजना के क्रियान्वयन से संबंधित बीडीओ ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि वैसे लाभुक जिनका इंदिरा आवास निर्माण का चयन 1 अप्रैल, 2014 से पहले किया गया था. परंतु, कुछ करणों से आवास […]
बकाया रुपये का हुआ भुगतान अकबरपुर. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जीर्णोद्धार योजना के क्रियान्वयन से संबंधित बीडीओ ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि वैसे लाभुक जिनका इंदिरा आवास निर्माण का चयन 1 अप्रैल, 2014 से पहले किया गया था. परंतु, कुछ करणों से आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका उन अधुरे आवास जिनका निर्माण लिंटेल लेवल तक तैयार है. उनकी सूची प्रासंगिक पत्र मे वर्णित आशय का प्रमाणपत्र अंकित करते हुए स्पष्ट फोटो ग्राफ के साथ संषोधित सूची अविलंब डीआरडीए कार्यालय को उपलब्ध करा दें. ताकि, अधूरे इंदिरा आवास निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके. गौरतलब है कि अधूरे इंदिरा आवास के लाभुकों को आवास पूरा करने के लिए 30 हजार रुपये मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जी योजना के तहत लाभुकों के लिए देय है. प्रखंड ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को ही चयनित सूची डीआरडीए कार्यालय में जमा कर दिया गया है.