डीजल के रुपये नहीं मिलने से किसान मायूस

डीजल के रुपये नहीं मिलने से किसान मायूस पकरीबरावां. बीडीओ व बीएओ की शिथिलता के कारण किसानों को डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिल रहे हैं. इससे सरकार प्रायोजित योजना से किसान वंचित हो रहे हैं. डीजल अनुदान योजना प्रखंड में फिसड्डी साबित हो रही है. महिनों पहले प्रखंड के किसानों के लिए डीजल अनुदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

डीजल के रुपये नहीं मिलने से किसान मायूस पकरीबरावां. बीडीओ व बीएओ की शिथिलता के कारण किसानों को डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिल रहे हैं. इससे सरकार प्रायोजित योजना से किसान वंचित हो रहे हैं. डीजल अनुदान योजना प्रखंड में फिसड्डी साबित हो रही है. महिनों पहले प्रखंड के किसानों के लिए डीजल अनुदान के रुपये का आवंटन जिले से भेज दी गयी .परंतु, अधिकारी व कृषि विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण अनुदान के रुपये किसानों के बीच अबतक वितरण नहीं हो सका है. इससे किसानों में मायूसी है. जबकि, किसानों द्वारा एक माह पहले आवेदन कृषि कार्यालय में जमा कर दिया गया है. प्रखंड के किसान आवेदन देने के उपरांत अनुदान मिलने का आस लगाये बैठे हैं. विभाग व बीडीओ द्वारा किसानों को संतोषजनक आश्वासन भी नहीं मिल रहा है. बीएओ श्रीकांत शर्मा ने बताया की विभिन्न पंचायतों के लगभग तीन हजार आवेदन प्राप्त किया गया है. इसे सूची बनाकर बीडीओ कार्यालय में जमा करा दिया गया है. अनुदान के रुपये का भुगतान के लिए आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाता में भेजी जाएगी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 16 पंचायत के लिए 13 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. इन्होंने बताया की प्रति पंचायत 80 से 85 हजार रुपये किसानों को अनुदान वितरण किया जाना हैं. जबकि, एससी कोटी के किसानों का अलग से आवेदन मिला है. किसानों की मानें तो रबी फसल की बुआई भी अंतिम चरण में है. पंरतु, अभी तक खरीफ फसल के अनुदान का वितरण नहीं किया गया है. इधर, बीडीओ ने बताया कि विभिन्न बैंको में आरटीजीएस होना है. इसके लिए आवेदन के आधार पर अलग-अलग बैंकों की सूची तैयार कर ली गयी हैं. दो से तीन दिनों के अंदर किसानों को आरटीजीएस करा दी जायेगी. प्रखंड के कई बुद्धिजीवी किसानों ने कहा की अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version