दो घूसखोरों को निगरानी ने दबोचा योजना पास करने के बदले पीओ ने पीआरएस से मांगे थे एक लाख आठ हजार रुपये मामला जिले के सिरदला प्रखंड कार्यालय काफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनिगरानी दस्ते की टीम ने गुरुवार को सिरदला प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) से योजना पास करने के बदले एक लाख आठ हजार रुपये बतौर घूस मांगने वाले प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) व लेखापाल को गिरफ्तार किया है. सिरदला प्रखंड की घघट पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक राजू कुमार सिन्हा के आवेदन पर पटना निगरानी दस्ते की टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की. निगरानी ब्यूरो के डीएसपी अरुण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में नौ सदस्यी टीम के सिरदला प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद पीआरएस राजू कुमार सिन्हा ने प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार को 78 हजार रुपये व लेखापाल रामाश्रय प्रसाद पंकज को 30 हजार रुपये दिया. इसके बाद टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी दस्ते में शामिल इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि सिरदला प्रखंड की घघट पंचायत में योजना पूरी होने के बाद फाइनल रिपोर्ट देने के नाम पर पीओ व लेखापाल द्वारा पंचायत रोजगार सेवक राजू कुमार सिन्हा से रुपये देने की मांग कर रहे थे़. इसकी शिकायत राजू कुमार सिन्हा ने निगरानी ब्यूरो में दर्ज करायी थी. निगरानी ब्यूरो इस मामले पर पूरी तरह नजर रख रही थी. गुरुवार को घूस की रकम लेने के दौरान ही दोनों सरकारी कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया़. निगरानी ने दोनों गिरफ्तार सरकारी कर्मियों को अपने साथ पटना ले गयी है़. निगरानी की इस कार्रवाई से भ्रष्ट कर्मियों में हड़कंप मच गया है़. गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में कई कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके है़ं. फिर भी जिले में घूसखोरी की घटना में कमी नहीं आयी है़
दो घूसखोरों को निगरानी ने दबोचा
दो घूसखोरों को निगरानी ने दबोचा योजना पास करने के बदले पीओ ने पीआरएस से मांगे थे एक लाख आठ हजार रुपये मामला जिले के सिरदला प्रखंड कार्यालय काफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनिगरानी दस्ते की टीम ने गुरुवार को सिरदला प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) से योजना पास करने के बदले एक लाख आठ हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement