छात्राओं ने लहराया परचम

छात्राओं ने लहराया परचम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत के साथ किया नाम रौशन फोटो-3वरिसलीगंज. पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय की छात्राओं ने अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायी है. विद्या नाट्य कला विषयक में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर बेहतर अदाकारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

छात्राओं ने लहराया परचम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत के साथ किया नाम रौशन फोटो-3वरिसलीगंज. पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय की छात्राओं ने अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करायी है. विद्या नाट्य कला विषयक में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषय पर बेहतर अदाकारी कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. सुगंधा, वैष्णवी कुमारी, स्वाती कुमारी, स्वांगी कुमारी, साझी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, रिंकी कुमारी, आरति कुमारी, दिव्यांका कुमारी, शिखा कुमारी, सृष्टि कुमारी आदि छात्राओं ने जिला व प्रमंडलीय कार्यक्रमों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल दर्जनों विद्यालय के छात्राओं को मात देकर प्रथम पायदान प्राप्त किया है. बाद में राज्यस्तीरय कार्यक्रम में भी बेहतर नाट्य का मंचन कर संबंधित अधिकारियों को सम्मान दिये जाने पर विवश कर दिया. उल्लेखनीय है कि कई सालों से बीके साहू इंटर विद्यालय इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी धमाकेदार उपस्थिती दर्ज करते आ रही है. पटना में आयोजित कार्यक्रमों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विषयक पर इंटर की छात्रा रही सुगंधा ने दादी अम्मा की ऐसी भूमिका प्रस्तुत की कि लोग हतप्रभ रह गये. इस तरह की अदाकारी से प्रसन्न लोगों ने सुगंधा में भारतीय फिल्म कलाकारों की छवि देखी. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गोविंद जी तिवारी, श्वेता सिंह, यशपाल गौतम, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने सम्मानित छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की. साथ ही छात्राओं को विद्यालय की ओर से गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version