पीएचसी में नहीं मिल रहा बेहतर इलाज
पीएचसी में नहीं मिल रहा बेहतर इलाज पकरीबरावां. पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल रहा है. यहां संसाधनों की कमी के साथ ही चिकित्सकों की भी कमी है. खासकर महिला चिकित्सक की तैनाती जरूरी हो गया है. एक दशक से भी अधिक समय से चिकित्सकों की कमी का खामियाजा क्षेत्र […]
पीएचसी में नहीं मिल रहा बेहतर इलाज पकरीबरावां. पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल रहा है. यहां संसाधनों की कमी के साथ ही चिकित्सकों की भी कमी है. खासकर महिला चिकित्सक की तैनाती जरूरी हो गया है. एक दशक से भी अधिक समय से चिकित्सकों की कमी का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं. संसाधन के अभाव में भी कई सुविधाओं से यहां के लोग आज भी वंचित हैं. नवजात बच्चों को बोहतर इलाज के लिए बाहर ले जाना पड़ता है. यहां जांच की सुविधा, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को अस्पताल में होनेवाली परेशानी पर वह कहां जाये कोई सलाह तक देने वाला नहीं है. महिला डॉक्टर के अलावा अन्य कर्मचारियों का भी अभाव हैं.