ट्रैक्टर पलटने से दो किसानों की मौत

ट्रैक्टर पलटने से दो किसानों की मौत गुरुवार की देर शाम की घटना, नवादा ले जाने के दौरान रास्ते में दोनों ने तोड़ा दम पीएचसी बौरी से स्वास्थ्यकर्मियों के गायब रहने से गांव के लोगों में रोष शुक्रवार की सुबह शव रख कर किया हंगामा फोटो-7प्रतिनिधि, काशीचकप्रखंड के खखरी गांव में गुरुवार की शाम आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

ट्रैक्टर पलटने से दो किसानों की मौत गुरुवार की देर शाम की घटना, नवादा ले जाने के दौरान रास्ते में दोनों ने तोड़ा दम पीएचसी बौरी से स्वास्थ्यकर्मियों के गायब रहने से गांव के लोगों में रोष शुक्रवार की सुबह शव रख कर किया हंगामा फोटो-7प्रतिनिधि, काशीचकप्रखंड के खखरी गांव में गुरुवार की शाम आठ बजे ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सहजानंद सिंह के बेटा संजीत कुमार (28) व तपेश्वर सिंह के बेटा कृष्णमोहन सिंह (40) धान का हार्वेस्टर से कटनी करा कर ट्रैक्टर से घर ला रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गयी. इससे चालक व सवार दोनों दब गये. आस-पास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने ट्रैक्टर को हटा कर दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद अर्थमूवर (जेसीबी) बुला कर ट्रैक्टर को हटा कर दबे युवकों को निकाला गया. उस समय तक दोनों घायलों की हालत गंभीर थी. गांव के लोग दोनों ने पीएचसी बौरी लाये. यहां उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसके बाद परिजन नवादा लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद गांव के लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव को पीएचसी में रख कर काफी हो-हल्ला मचाया. लोगों ने कहा कि पीएचसी बौरी में शाम चार बजे के बाद न तो चिकित्सक रहते है और न कंपाउंडर या नर्स. अगर समय रहते प्राथमिक उपचार होता तो मौत को टाला जा सकता था. सूचना पाकर खखरी गांव पहुंचे पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, बीडीओ जुल्फीकार आदिल, थानाध्यक्ष आदि ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने की घोषणा की. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक संजीत अपने पीछे दो मासुम बेटे पुत्र कन्हैया 6 वर्ष और गोपाल कुमार 4 जबकि कृष्ण मोहन सिंह एक बेटी लक्ष्मी कुमारी 15 व दो पुत्र गौतम व कन्हैया को छोड़ गये है़ं. दो-दो युवा का शव एक साथ निकलते देख गांव के लोगों में भी मातम छा गया है़.डाॅक्टरों के साथ मारपीट, विरोध में पीएचसी बंद शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौरी में प्रभारी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें कर्मचारियों ने गुरुवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार को कार्यालय बंद रखा. प्रभारी ने बताया कि स्काॅर्पियो से आये दर्जनों व्यक्तियों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर ड्यूटी में उपस्थित डॉ अशोक कुमार, एएनएम रीता कुमारी, विभा कुमारी आदि के साथ मारपीट किया. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. घटना के विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सुरक्षा व्यवस्था बहाल होने तक इसे पूर्णत: बंद कर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. हालांकि, मामले की जांच करने थाने से सब-इंस्पेक्टर एनके दास दलबल के साथ पहुंचे थे. नहीं दिखा एसडीएम की जांच का असरबुधवार को नवादा सदर एसडीओ राजेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, काशीचक का औचक निरीक्षण किया था. इसमें प्रधान सहायक व कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले थे. जांच के क्रम में एसडीओ ने गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया था. अस्पताल कर्मियों के गायब रहने पर कार्रवाई करने की बात कही थी. फिर भी डाक्टर व कर्मियों में इसका कोई असर नहीं पड़ा. अंतत: इसका शिकार गुरुवार की रात खखरी के दोनों युवाओं को होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >