टैली एकाउंटेसी सीखेंगे एससी-एसटी छात्रदशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण तीन महीने तक मिलेगी मोटर ड्राइविंग, टेलरिंग आदि की जानकारी फोटो-11प्रतिनिधि, नवादा (नगर)दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को वोकेशनल कोर्स की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. प्रदेश सरकार के तरफ से दी जा रही इस ट्रेनिंग का लाभ दलित व महादलित परिवारों के बच्चों जिनकी उम्र 12 से 45 वर्ष के बीच है उनको मिलेगा. उन्हें तीन महीने तक टैली एकाउंटेंसी, मोटर ड्राइविंग, सिक्यूरिटी गार्ड, टेलीकॉलर आदि कोर्स करायी जायेगी. योजना के तहत टूडेज कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा स्वरोजगार के लिए 160 छात्र-छात्राओं को टैली एकाउंटेंसी का कोर्स कराया जा रहा है़ इसके साथ ही मोटर ड्राइविंग का कोर्स भी शुरू कर दिया गया है़ टेलरिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन लिये जा रहे है़ ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण पाने वाले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग कीट उपलब्ध कराया गया है. इसमें टैली से संबंधित किताबें व अन्य पठन सामग्री दिया गया है़ निदेशक शशि कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा ट्रेनिंग पानेवाले विद्यार्थियों को कीट के साथ ही स्टाइपेंड भी दिया जायेगा़ ट्रेनिंग अजीत कुमार व सुरेंद्र कुमार दे रहे हैं. ट्रेनिंग कीट पाने के बाद विद्यार्थी पूजा कुमारी, अनीता, संगीता, खुशबू, मुकेश, रमेश, अमित, सोनू आदि ने खुशी जाहिर किया व कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है़ इससे निश्चित ही रोजगार पाने में सुविधा होगी़
टैली एकाउंटेसी सीखेंगे एससी-एसटी छात्र
टैली एकाउंटेसी सीखेंगे एससी-एसटी छात्रदशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण तीन महीने तक मिलेगी मोटर ड्राइविंग, टेलरिंग आदि की जानकारी फोटो-11प्रतिनिधि, नवादा (नगर)दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को वोकेशनल कोर्स की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. प्रदेश सरकार के तरफ से दी जा रही इस ट्रेनिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement