टाटा मैजिक के धक्के से युवक घायल
टाटा मैजिक के धक्के से युवक घायल नरहट. हिसुआ-खनवां पथ पर शेखपुरा बाजार के समीप हैदर मोड़ से आगे शुक्रवार को एक टाटा मैजिक वाहन ने साइकिल सवार युवक को धक्का मारकर फरार हो गया़ जानकारी के अनुसार, गंगारामपुर निवासी मुकेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार साइकिल से शेखपुरा बाजार से नरहट की […]
टाटा मैजिक के धक्के से युवक घायल नरहट. हिसुआ-खनवां पथ पर शेखपुरा बाजार के समीप हैदर मोड़ से आगे शुक्रवार को एक टाटा मैजिक वाहन ने साइकिल सवार युवक को धक्का मारकर फरार हो गया़ जानकारी के अनुसार, गंगारामपुर निवासी मुकेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार साइकिल से शेखपुरा बाजार से नरहट की ओर जा रहा था़ सामने से आ रही टाटा मैजिक ने हैदर मोड़ से आगे पुल के पास धक्का मार कर गाड़ी समेत फरार हो गया़ वाहन की टक्कर से युवक घायल हो गया़ स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को शेखपुरा स्थित प्राईवेट क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया़