पंचायत चुनाव को लेकर दिये गये नर्दिेश

पंचायत चुनाव को लेकर दिये गये निर्देश अकबरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पंचायत चुनाव, 2016 की तैयारी को लेकर बीडीओ राधा रमण मुरारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र व बीएलओ को पंचायतों में वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन करने का निर्देश दिया गया. यदि कोई मतदाता एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

पंचायत चुनाव को लेकर दिये गये निर्देश अकबरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पंचायत चुनाव, 2016 की तैयारी को लेकर बीडीओ राधा रमण मुरारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र व बीएलओ को पंचायतों में वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन करने का निर्देश दिया गया. यदि कोई मतदाता एक वार्ड से हटकर दूसरे वार्ड में घर बनाकर रह रहे हैं. वैसे मतदाताओं का नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में अवश्य जोड़े. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन के बाद प्रखंड स्तर पर जांच 16 से 23 दिसंबर, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 28 दिसंबर से 11 जनवरी, प्राप्त दावा आपति का निराकरण 18 जनवरी व मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को होगा. इन कार्यों को निष्ठापूर्वक समय पर निबटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार, प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, पंचायत सचिव कृष्ण कमार, श्याम सुंदर सिंह, विनोद कुमार, कृष्णवल्लभ, उपेंद्र कुमार पांडेय, मोहम्मद साजिद, विजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version