राजस्व वसूली कैंप का आयोजन
राजस्व वसूली कैंप का आयोजन सिरदला. डीएम के आदेश पर शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व वसूली कैंप लगाया गया. कैंप में क्षेत्र के सभी छह हल्का राजस्व कर्मचारी लगान रसीद के साथ उपस्थित थे. इस कैंप में 12665 रुपये राजस्व की वसूली हुई. सीओ ने सभी हल्का कर्मचारीयों को निर्देश दिया की प्रत्येक […]
राजस्व वसूली कैंप का आयोजन सिरदला. डीएम के आदेश पर शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व वसूली कैंप लगाया गया. कैंप में क्षेत्र के सभी छह हल्का राजस्व कर्मचारी लगान रसीद के साथ उपस्थित थे. इस कैंप में 12665 रुपये राजस्व की वसूली हुई. सीओ ने सभी हल्का कर्मचारीयों को निर्देश दिया की प्रत्येक राजस्व गांव में कैंप आयोजित कर प्रत्येक माह राजस्व की वसूली करें. उक्त जानकारी सीओ सुरेश प्रसाद ने दिया.